How to know your child’s aptitude?
अपने बच्चे की योग्यता कैसे पहचाने?
बच्चे की योग्यता जानने से पहले ये जानना जरुरी है कि योग्यता का अर्थ क्या है? व्यक्ति के किसी काम को करने की क्षमता को योग्यता कहा जाता है। सभी प्राणी की योग्यता एक जैसी नहीं हो सकती, उदाहरण के लिए मछली उड़ नहीं सकती, हाथी पेड़ पर चढ़ नहीं सकता, हर कोई सचिन की तरह बैटिंग नहीं कर सकता, सचिन ऋतिक की तरह डांस नहीं कर सकता; क्योकि हर एक प्राणी की क्षमता होती है किसी विशेष काम को करने की।
आमतौर पर बच्चो की योग्यता 14 वर्ष तक विकसित हो जाती है। 14 वर्ष के उपरांत बच्चे अपनी योग्यता पर दक्षता पाने के लिए अभ्यास करते है। अमूमन 14-15 वर्षो के उपरांत किसी की योग्यता का विकास (विशेष परिस्थिति को छोड़ कर) नहीं देखा गया है।
अब, यह कैसे जाने की हमारे बच्चे में क्या विशेष योग्यता है?
हम अपने बच्चे की योग्यता को अपनी अपेक्षाओं के कारण नजरअंदाज करते है। हम जानते है की हमारे बच्चे की रूचि किसमे है, वह कौन सा काम अच्छे से कर सकता है; पर हम बच्चे को उसकी रूचि का काम नहीं करने देते। अब आप बच्चे की मनोस्थिति को समझने की कोशिश करिये, आप जो बच्चे से उम्मीद कर रहे है उसकी योग्यता विकसित करने में 14 वर्ष तक आपने उसकी मदद नहीं की और बच्चे ने 14 वर्ष में खुद से जो योग्यता विकसित की उसमे आप बच्चे को दक्षता पाने में भी मदद नहीं कर रहे हैं, ऊपर से अपनी अपेक्षा बच्चो में और डाल रहे हैं अब बच्चा वो कर रहा है जिसमे वह योग्य नहीं है मतलब आप कह रहे हैं, मछली उड़, और आप ये भी कहते है की मेरे बच्चे मेरे पड़ोसी के बच्चों कि तरह नहीं है।
यदि आप ये नहीं जानते कि आपके बच्चे ने 14 वर्ष तक कौन सी योग्यता विकसित कर ली है जिसमे वह दक्षता पा ले तो उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी? तो उसके लिए आप ऑनलाइन psychology या aptitude test बच्चे का करा सकते है या आप किसी psychology एक्सपर्ट की भी मदत ले सकते है। एप्टीटुड टेस्ट बच्चो को 11 वी में विषय लेने या करियर चुनने से पहले करवाना चाहिए, जिससे बच्चो के सफल होने की संभावना बढ़ सके।
ऑनलाइन एप्टीटुड टेस्ट आप https://myaglakadam.com, http://www.mapmytalent.in या किसी अन्य वेबसाइट से करा सकते है।