Achyutam.LIVE

Business Aspirant’s FAQs

कम लागत में व्यापार कैसे शुरू करें?

OLX बिना किराये की ऑनलाइन दुकान।

OLX एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे मैं ऑनलाइन दुकान बोलता हूँ। आप घर बैठे अपनी दुकान खोल सकते है नए या पुराने सामान बेच सकते है और इसका किराया भी नहीं लगता। OLX पर आप कोई भी सामान की फोटो डाल सकते हो चाहे वो नया हो या पुराना, ग्रहाक आप से कांटेक्ट करेगा और आप उससे मोल भाव करके अपना सामान बेच सकते है।

कई बार तो आपको सामान भी नहीं खरीदना होता है। उदहारण:- यदि किसी वयक्ति को अपनी गाड़ी बेचनी हो तो आप उसकी अनुमति लेकर गाड़ी की फोटो लेकर OLX पर डाल दें, खरीदार आपसे संपर्क करेगा आप भाव कर उसे गाड़ी बेच दें, आप अपना कमीशन ले लें।