Achyutam.LIVE

कम पैसों में मार्केटिंग कैसे करें?

अभी बारिश का मौसम है हम सभी जानते हैं कि इस मौसम में पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए, आप यदि चाहे तो अपने दुकान में फ्री पौधों के बीज बांट सकते हैं आप उन ग्राहक को यह बीज फ्री में दे जो आपकी दुकान में आए या कोई सामान खरीदे। आप अपनी दुकान में एक सेल्फी Zone बनाए, आप जिन ग्राहक को यह पौधे का बीज दे रहे हैं उन्हें कहिए कि सेल्फी Zone मे अपनी सेल्फी ले और बाकियों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। सेल्फी जोन के बैकग्राउंड में आप अपने दुकान का नाम, पता और फोन नंबर जैसी जानकारी प्रिंट करा सकते हैं यदि आप कोई ऑफर चलाना चाहते हो तो आप ऑफर की जानकारी भी उस बैकग्राउंड में डाल सकते हैं। अधिकतर सेल्फी लेने के बाद व्यक्ति अपनी फोटो को Whatsapp, Facebook, आदि सोशल मीडिया पर डालता है इस तरह आपके प्रोडक्ट या दुकान का प्रचार होगा।

एक बीज का पैकेट 5 से 10 रुपए का होता है यदि आप 200 से 500 रुपए के भी बीज खरीदते हैं तो आप कम से कम 40-50 या उससे अधिक कस्टमर को बांट सकते हैं इसे बांटने से आपके दुकान का प्रचार भी होगा और प्रकृति को भी लाभ मिलेगा; प्रकृति का नियम है यदि आप प्रकृति को कुछ देंगे तो वह आपको वापस करती है जैसे यदि आप पेड़ पौधे लगाएंगे तो आपको ऑक्सीजन, शुद्ध वातावरण, आदि प्राप्त होगा।

आपसे अनुरोध है कि आप ऐसे पौधों के बीज वितरित करे जिससे समाज को फायदा हो जैसे आप एक सब्जी के पौधे का बीज दे जिससे यह पौधा जहां पर भी लगाया जाए वहां पर सब्जी उगे और इन सब्जी का लाभ वहाँ रहने वाले लोग उठा सके।

इस तरह आप मौसम के अनुरूप अलग-अलग एक्टिविटी कर सकते हैं।

Back to articles