Achyutam.LIVE

तुलसी का पौधा

प्रिय मित्रों,

हम सभी गर्मी एवं प्रदूषित वातावरण से परेशान है। हम सभी पेड़ या पौधा लगाने की इच्छा रखते है परन्तु किसी न किसी कारणवश नहीं कर पाते हैं। कभी जगह की कमी, कभी रख रखाव की समस्या आदि के कारण पौधे नहीं लगा पाते हैं।

हम सभी जानते है वृंदा तुलसी का पौधा बहुत गुणकारी होता है एवं अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है और कम जगह भी लेता है।

यदि हम स्वच्छ जगह पर वृंदा तुलसी पौधे के बीज लगा देते है तो बारिश के मौसम में स्वतः ही उग जाएगी और पौधे के बड़े होने पर पौधे से निकली ऑक्सीजन से वातावरण भी शुद्ध हो जायेगा। स्वच्छ जगह जैसे घर के गमले, ऑफिस, गार्डन, मंदिर प्रांगण, रोड में बने डिवाइडर, खाली मैदान आदि में लगाया जा सकता है।

मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ की हमारी पृथ्वी को #वृन्दावनवर्ल्ड #vrindavanworld बनाने में सहयोग करें।

वृंदा तुलसी पौधे के बीज हम पौधे से भी तोड़ सकते है या बीज दुकान से खरीद सकते है।

Back to articles